साइबर अपराधियों ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा। रेलवे चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा की फेसबुक आईडी हैक कर उनके रिश्तेदारों, परिचितों से बीमारी के नाम पर रुपये मांगे गए हैं। जब दोस्तों ने फोन पर बीमारी के बारे में जानकारी हासिल करनी चाही तो मंगलवार को उन्हें इसकी जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने आईडी को ब्लॉक कराया है। साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, कैंट थाना के रेलवे चौकी प्रभारी अक्षय मिश्रा के रिश्तेदार व दोस्त मंगलवार सुबह फोन कर पूछने लगे कि फेसबुक पर आपने रुपये की मदद मांगी है। कौन सी बीमारी हो गई?
रिश्तेदारों ने पूछा कि दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में कौन भर्ती है। इसके बाद उनके होश ही उड़ गए। पूछताछ की तो पता चला कि उनके फेसबुक आईडी से मैसेज भेजकर रुपये मांगे गए हैं। इसके बाद चौकी प्रभारी ने अपना फेसबुक अकाउंट देखा। उसमें लिखा था- आपकी एक हेल्प चाहिए। दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में हूं। तत्काल कुछ रुपये की जरूरत है। रुपये खाते में ट्रांसफर कर दीजिए।
रिश्तेदारों ने पूछा कि दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में कौन भर्ती है। इसके बाद उनके होश ही उड़ गए। पूछताछ की तो पता चला कि उनके फेसबुक आईडी से मैसेज भेजकर रुपये मांगे गए हैं। इसके बाद चौकी प्रभारी ने अपना फेसबुक अकाउंट देखा। उसमें लिखा था- आपकी एक हेल्प चाहिए। दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में हूं। तत्काल कुछ रुपये की जरूरत है। रुपये खाते में ट्रांसफर कर दीजिए।
इसके बाद चौकी प्रभारी ने अपने फेसबुक पर पोस्ट डालकर आईडी हैक होने की जानकारी परिचितों को दी। मंगलवार सुबह उन्होंने साइबर सेल पहुंचकर अपनी आईडी ब्लॉक करा दी।